लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूट की नीलामी पर चुटकी ली। यादव ने कहा, विधायकों को उनके विकास निधि से कार खरीदने की अनुमति देने का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी एक सूट की करोडों में नीलामी कराती है। उन्होंने कहा कि विधायकों को कार खरीदने के लिए 25 लाख रूपए मिलना था लेकिन भाजपा ने उसका जमकर विरोध किया और अब वही भाजपा 4.3 करोड़ रूपए में सूट नीलाम कर रही है। 

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देेते हुए यादव ने बहुजन समाज पार्टी(बसपा) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कटाक्ष किया कि लखनऊ में पत्थरों की हाथियां बनवा देने वाली बसपा ने ही अब उनसे मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने तकरीबन हर काम राजनीतिक फायदे के लिए किया। नेता विपक्ष मौर्य भी चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्होंने मुख्यमंत्री को “हाथियों” का जिक्र करने के लिए धन्यवाद दिया।