प्रदर्शकारियों ने ‘जेल भरो आंदोलन’ का किया आह्वान, थाने जाकर दीं गरफ्तारियाँ

नई दिल्ली: दिल्ली में विवादित संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ रविवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ, लोगों के एक समूह ने शाहीनबाग थाने के बाहर प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं ।

रिपोर्ट के अनुसार जामिया नगर और शाहीनबाग के रहने वाले 32 प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और एनआरसी व सीएए को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ‘जेल भरो आंदोलन’ का भी आह्वान किया था। बाद में प्रदर्शनकारी थाने के अंदर गए और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी गिरफ्तारियां दीं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और बाद में उनके नाम लिखने के बाद उन्हें छोड़ दिया।