नई दिल्ली: कजाखस्तान के अलमाती एयरपोर्ट के पास शुक्रवार सुबह एक यात्री विमान उड़ान भरने के ठीक बाद क्रैश हो गया। इतर-तास की खबर के अनुसार, कजाख्स्तान विमानन प्राधिकार ने बताया कि अल्माती हवाईअड्डे के पास बेक एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हवाई अड्डे पर टेक ऑफ के वक्त विमान दो मंजिला इमारत से टकरा गया। कजाख्स्तान सरकार के मुताबिक इस दुर्घटना में अबतक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

हवाई अड्डे ने जानकारी दी कि 95 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों वाला एक विमान शुक्रवार को अल्माटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं साइट पर काम कर रही हैं। यह विमान मध्य एशियाई राष्ट्र की राजधानी नूर-सुल्तान के लिए रवाना हुआ था।