आशा वेलफेयर फाउंडेशन के निर्देशन में हुई सुरक्षा कार्यशाला

लखनऊ।आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने रविवार को अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट सक्षम की शुरुआत की। निशातगंज के बाबा का पुरवा क्षेत्र में निवास कर रही बेटियों ने गोमती नदी रिवर फ्रंट में सामान्य सुरक्षा संबंधी जागरूकता के प्रोग्राम में बढ़कर हिस्सा लिया

सेल्फ डिफेंस में काजल पांडेय एवं रागिनी चौहान ने बच्चियों को बेसिक सुरक्षा टिप्स कॉलर पकड़ने पर क्या करना है,कोई पीछे से हाथ या शरीर पकड़े तो क्या करना है,कलाई पकड़ने पर बैग लेकर भागने आदि पर क्या अटैक करके खुद को बचाया जा सकता है विषय पर ट्रेनिंग दी। संस्था के उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने यूपी कॉप एप्प का इस्तेमाल,पुलिस से मदद के प्रकार,और सोशल मीडिया पर अपराध से बचाव के उपाय पर जानकारी एवं सौम्या ने गुड टच बैड टच पर जानकारी दी एवं बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे उद्देश्य की फील्ड में जाकर ही पूरा किया जा सकता है । स्लम क्षेत्रो में अपराध के मामले जागरूक होने के अभाव में दब कर रह जाते है जिससे बड़े अपराध अक्सर होते है।

प्रोजेक्ट सक्षम के अंतर्गत स्लम क्षेत्र की बच्चियां एवं सरकारी विद्यालयों में बच्चियों को सामान्य सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग एवं टिप्स देने के जागरूकता अभियान का उद्देश्य रखा गया है,इसमे शुरुआत में राजधानी लखनऊ के क्षेत्रों में वर्कशॉप किया जा रहा है इसके बाद लखनऊ के आसपास के जिलों में इसका प्रसार किया जाएगा

सक्षम प्रोजेक्ट के वर्कशॉप के दौरान संस्था की अद्यक्ष सोनी वर्मा,अनीता सिंह,अर्चना सिंह,रीता सक्सेना,रेणु चौधरी,क्षेत्रीय वालंटियर अलका चौधरी एवं संगीता सिंह उपस्थित रहे।