कानपूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गंगा घाट की सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गए। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शनिवार को चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गंगा परिषद् की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे परियोजना पर मंथन किया। उन्होंने राष्ट्रीय कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन की बैठक की अध्यक्षता की। करीब दो घंटे की लंबी बैठक में नमामि गंगे के अगले चरण और नए एक्शन प्लान को लेकर विमर्श के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद मोदी ने अटल घाट पहुंचकर स्टीमर के जरिए गंगा की सफाई का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचे और मां गंगा को नमन किया। इसके बाद बोट में सवार होकर गंगा में यात्रा शुरू करके अविरलता और निर्मलता का जायजा लिया । गंगा बैराज की सीढ़ियों पर चढ़ते समय प्रधानमंत्री मोदी का पैर अचानक फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े। साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला।