अन्तर विद्यालयी नात शरीफ प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ: नातख्वानी एक कला है और इसी कला को विकसित करने के उद्देश्य से आज यू0पी0 प्रेस क्लब में यूथ अमाइकस एजुकेशनल सोसाइटी एवं उर्दू दैनिक उर्दू मिडिया के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर विद्यालयी नात शरीफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल स्तर पर पिछले आठ सालों से आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता पाॅंच वर्गो में कक्षा के आधार पर आयोजित की गयी जिसमें ग्रुप ए (कक्षा नर्सरी से 1 तक) ग्रुप बी ( कक्षा 2 से 5 तक ) ग्रुप सी ( कक्षा 6 से 8 ) , ग्रुप डी ( कक्षा 9 व 10 ) व गुप इ (कक्षा 11 व 12) शामिल रहे। प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियन युनिटी काॅलेज की टीम रही जबकि रनर अप की ट्रॉफी करामत काॅलेज को मिली|

बताते चले कि नात शरीफ एक काव्य है जो कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रशंसा में लिखी व पढ़ी जाती है। नात शरीफ हिन्दी, उर्दू, पंजाबी, अंग्रजी व कई भाषाओं में पढी जाती है। नात शरीफ पढने के लिए किसी भाषा या किसी मज़हब का बन्धन नही होता इसे कोई भी पढ. सकता है।

परिणाम इस प्रकार रहे:-

ग्रुप ए

प्रथम- अरहमा ज़़ेहरा (युनिटी कालेज),
द्वितिय -जुनायरा सिददीकि (सेंट रोज़ पब्लिक स्कूल),
तृतीय – अरमान (सेवन ओक्स पब्लिक स्कूल)

ग्रुप बी

प्रथम – शाह अब्दुल्लाह (ऐक्जान स्कूल),
द्वितिय – तरन्नुम बानों( इरम स्कूल),
तृतीय – बिलाल रज़ा (अमाइकस एकेड़मी )

ग्रुप सी

प्रथम – अराध्या रावत (सेवन ओक्स पब्लिक स्कूल),
द्वितिय – आसना खातून (करामत काॅलेज),
तृतीय – सना आज़मी (अमाइकस एकेडमी)

ग्रुप डी

प्रथम – रेहनुमा बानो (युनिटी काॅलेज),
द्वितिय -फाइज़ा खातून (करामत काॅलेज),
तृतीय – नाज़िया (नारी षिक्षा निकेतन)

ग्रुप ई

प्रथम – मेहविश खान (करामत काॅलेज ),
द्वितिय – वफा मिर्जा (युनिटी काॅलेज),
तृतीय – अब्दुल रहमान (एम0 जे0 एस0एस0 स्कूल)

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर डाॅ0 बहार चिष्ती के तौर पर मौजूद रहे जिन्होने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर यूथ अमाइकस एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव अनवर हुसैन, उर्दू दैनिक उर्दू मीडिया के ब्युरो चीफ आमिर साबरी, एडवोकेट अनीस खाॅ, डाॅ मन्सूर हसन खाॅं, एडवोकेट रजा हुसैन, खतीब वारसी व अमाइकस एकेडमी के प्रधानाचार्य याकूब खान आदि मौजूद थे।