थिरुवनंतपुरम: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। कोहली ने अबकी छोटी पारी जरूर खेली, लेकिन उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली ने 74 मैचों में अब तक 19 बार नाबाद रहतते हुए 2563 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 103 मैचों में 14 बार नॉटआउट रहते हुए 2562 रन बना चुके हैं। ये दोनों भारतीय इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन के मामले में क्रमश: नंबर 1 और 2 पर हैं।

बता दें कि ‘पिंच हिटर’ शिवम दुबे के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद भारत प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सात विकेट पर 170 रन ही बना पाया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये शिवम ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 30 गेंदों 54 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (22 गेंदों पर नाबाद 33) का रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वॉल्श (28 रन देकर दो) और केसरिक विलियम्स (30 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।