श्रेणियाँ: देश

नागरिकता संशोधन विधेयक भारत के इस्राएलीकरण की तरफ एक कदम: एमएसओ

नई दिल्ली। कैबिनेट से पास किया गया नागरिक संशोधन विधेयक देश को धर्म के आधार पर विभाजित कर देगा यह भारत को कमजोर करेगा और संविधान के धर्म जाति एवं संप्रदाय के आधार पर लोगों के बीच अंतर नहीं करने की आत्मा के खिलाफ है। यह बात आज मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शुजात कादरी ने कही।

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कादरी ने कहा की नागरिकता का आधार धर्म नहीं हो सकता लेकिन कैबिनेट से पास हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक यानी सीएबी लोगों के बीच धर्म के आधार पर विभाजन पैदा कर रहा है। यह देश के धर्मनिरपेक्ष प्रकृति पर एक चोट है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुसलमानों को छोड़कर बाकी सभी धर्मों के लोगों के उत्पीड़ित नागरिकों को नागरिकता देने का यह प्रावधान दरअसल मुसलमानों को इस देश में दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास है। कादरी ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत का इजराइलीकरण है और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के मुसलमानों को इजराइल की तर्ज पर डिटेंशन सेंटर के रूप में गजा जैसी खुली जेल में बंद करना चाहती है।

उन्होंने कहा यह न सिर्फ भारत के संविधान बल्कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के भी विरुद्ध है, जिसमें किसी भी देश के नागरिक को उसके धर्म, जाति, क्षेत्र, लिंग या रंग के आधार पर उस से भेदभाव से रोकता है।

कादरी ने इस बात पर हैरानी जताई कि बाहरी लोगों की समस्या से प्रभावित उत्तर पूर्व के राज्यों को इस में छोड़ दिया गया, जबकि घुसपैठियों का असली मसला उत्तर पूर्व से ही जुड़ा है। इसका मतलब यह है की नागरिकता संशोधन बिल किसी समस्या को हल करने के लिए नहीं बल्कि नई समस्या को पैदा करने के लिए लाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल संवैधानिक मान्यताओं के खिलाफ है और संसद को संविधान के खिलाफ धकेलने की नरेंद्र मोदी सरकार कोशिश कर रही है। दरअसल सीएबी हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना की और बढ़ना है। यह मूलत: मुस्लिम विरोधी है। उन्होंने कहा सीएबी कानून नागरिकता रजिस्टर कानून के बाद छूट गए लोगों में सिर्फ मुसलमानों को घुसपैठिया घोषित करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद भारत के पड़ोस में बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भी संबंध खराब होंगे और देश अलग-थलग पड़ जाएगा।

यह भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन को मजबूत करेगा और अब देश के सामने एक नया सवाल है कि जिस कानून से हमारे दुश्मन देशों को लाभ पहुंचने की गुंजाइश हो वह कानून भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्यों ला रही है? उन्होंने सरकार से बेरोजगारी, महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था की तरफ ध्यान देने की अपील की और ऐसे मुद्दों को छोड़कर देश को प्रगति पर ले जाने की नसीहत दी।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024