श्रेणियाँ: खेल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान

नई दिल्ली: अगले साल साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान प्रियम गर्ग को दी गई है, जबकि ध्रुव चंद जुरैल टीम के उपकप्तान होंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले वह 1998 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी किया था।

बता दें कि आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से 10 फरवरी तक किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआती मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से द डायमंड ओवल मैदान में होगा। वहीं भारतीय टीम 19 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में मैंगुंग ओवल मैदान में श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी।

इसके बाद भारतीय टीम 21 और 24 जनवरी को क्रमश: जापान और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा। पिछले चरण की उप विजेता और तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना ग्रुप बी मुकाबले में वेस्टइंडीज से होगा, जिसमें इंग्लैंड और पदार्पण कर रही नाइजीरिया भी शामिल है।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सबसे सफल रही है और टीम इस बार डिफेंडिंग चैंपियन भी है। भारतीय टीम ने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने साल 2018 पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में, साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में और साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए इस बार 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में रखा गया है। मौजूदा चैंपियन भारत को ग्रुप ए में जगह मिली। टूर्नामेंट में नाइजीरिया और जापान की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं।

टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरैल (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिवांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि विश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अनकोलेकर, कुमार कुशाग्रा (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024