लखनऊ 1 दिसम्बर। कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में सम्पन्न हुई 19वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर वुषू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश वुशु टीम ने ताउलू में 4 पदक एवं शानशू स्पर्धाओं में 10 पदक प्राप्त किये। जहाँ ताउलू स्पर्धाओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त किये वहीं शानशू में दो स्वर्ण, दो रजत एवं छः कांस्य पदक प्राप्त किये तथा शानशू वर्ग में उत्तर प्रदेश वुशु टीम पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहीं।

तनिश नागर (बालक) शानशू 48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण जीता जबकि शौर्य बालक शानषू 28 किग्रा भारवर्ग में शौर्य और 39 किग्रा भारवर्ग में कृष को रजत मिला| शान्शु बालिका में मधु पाल को 42 किग्रा भारवर्ग स्वर्ण में गोल्ड मिला| श्रेया भाटी, लविश अधाना, अनुष्का, और हिबा परवीन को शानशू में कांस्य पदक मिले

टीम की इस सफलता पर महासचिव मनीष कक्कड़ ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई दी है एवं टीम के प्रषिक्षकों की सराहना की है।