हैमिलटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक ठोका। रूट वनडे में 16 सेंचुरी लगा चुके हैं। इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 9 महीनों बाद शतक ठोका है।

हैमिल्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लाथम (105) और डार्याल मिचेल (73) के दम पहली पारी में 375 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को 4, जबकि क्रिस वोक्स को 3 सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में इंग्लैंड को महज 24 रन के अंदर डॉमिनिक सिब्ले (4) और जोए डेनली (4) के रूप में दो झटके लग चुके थे। यहां से रॉरी बर्न्स ने कप्ताना जो रूट के साथ मिलकर 177 रन की साझेदारी की। बर्न्स 15 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बेन स्टोक्स ने 26 रन की पारी खेली।

तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 14 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी 2, जबकि मैट हैनरी-नील वैगनर 1-1 शिकार कर चुके हैं।