ब्रिस्बेन: ब्रिस्बेन टेस्ट में पाकिस्तान टीम की मुश्किलें ख़त्म नहीं हो रही हैं और उसपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है| पहले इनिंग के बाद दूसरी इनिंग में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत ख़राब हुई है और तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर उसके तीन बल्लेबाज़ 64 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं और उसे अभी पारी की हार से बचने के लिए 276 रनों की ज़रुरत है, क्रीज़ पर इस समय शान मसूद 27 और बाबर आज़म 20 रन बनाकर मौजूद हैं |

पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में भी दयनीय रूप में हुई, कप्तान अज़हर अली दूसरी पारी में सिर्फ मंच राण बनाकर स्टार्क का शिकार बने, पहली पारी में भी वह असफल रहे थे| हरिस सुहैल का भी वही हाल रहा, पहली पारी में 1 रन बनाने वाले हारिस दूसरी पारी में भी सिर्फ आठ रन बना सके| पाकिस्तान के लिए पहली में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले असद शफ़ीक़ दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके| पाकिस्तान टीम एक समय अपने तीन विकेट 25 रनों पर खो चुकी थी| इसके बाबर आज़म और शान मसूद ने टीम का स्कोर 64 रनों तक पहुँचाया|

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर को आगे बढ़ाया और लबुशाने की शानदार 185 रनों की पारी की बदौलत टीम 580 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही| आज पहला विकेट डेविड वार्नर का गिरा, वह 154 रन बनाकर नसीम शाह का पहले टेस्ट शिकार बने| इसके बाद लबुशाने ने मैथ्यु वेड का साथ एक और शतकीय साझेदारी की| वेड 60 रन बनाकर हारिस सुहैल की गेंद पर आउट हुए| लाबुषाने को शाहीन शाह ने बाबर आज़म के हाथों कैच कराया|

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, यासिर ने चार खिलाडी आउट किये हालाँकि उन्होंने इसके लिए 205 रन खर्च किये मगर 48 से ज़्यादा ओवर भी फेंके | शाहीन शाह आफरीदी और हारिस सुहेल को दो दो और इमरान खान व नसीम शाह को एक एक विकेट मिला|