ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से ब्रिसबेन में प्रारंभ हुए पहले टेस्ट में 16 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने डेब्यू किया है. नसीम को तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान की नई सनसनी माना जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले ही कई दिग्गज क्रिकेटर नसीम की प्रशंसा कर चुके हैं. नसीम न केवल अच्छी खासी गति से गेंद फेंकते हैं बल्कि वे सटीक होते हैं. पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच वकार यूनुस ने मैच से पहले युवा नसीम शाह को टेस्ट कैप प्रदान की. इस मौके पर नसीम शाह बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए. नसीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले पाकिस्तान और दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी नसीम ने अपनी गेंदों की तेजी से बल्लेबाजों को खास परेशान किया था. उस्मान ख्वाजा जैसे बल्लेबाज भी इस मैच में नसीम की गेंदों के आगे असहज नजर आए थे. गौरतलब है कि नसीम शाह की मां का निधन हाल ही में उस समय हुआ जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा पर हैं. उनकी मां के के निधन की खबर के बाद पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी थी. पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नसीम शाह की प्रतिभा को बेहद खास माना है.