श्रेणियाँ: खेल

टीम इंडिया ने तीन दिन में समेटा इंदौर टेस्ट, बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराया

इंदौर: भारत-बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 493/6 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इसी के साथ मेजबान टीम के पास 343 रन की विशाल लीड बना ली। इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 213 रन ही बना सका।

बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रन पर सिमट गई थी। इस दौरान मुशफिकुर रहीम (43) और कप्तान मोमिनुल हक (37) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, जबकि इशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 शिकार किए।

इसके जवाब में टीम इंडिया को रोहित शर्मा (6) के रूप में पहला झटका जल्द लग गया। इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा (54) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया, लेकिन विराट कोहली बगैर खाता खोले ही लौट गए।

मयंक अग्रवाल ने अजिंक्य रहाणे (86) के साथ चौथे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की, जहां से टीम इंडिया ने विशाल लीड बना ली थी। मयंक 28 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 243 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक रहा। इसी के साथ भारत ने 493/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश की तरफ से अबु जायद को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे।

विशाल लीड के दबाव में बांग्लादेश की दूसरी पारी लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज इमरूल कायस (6) और शादमान इस्लाम (6) कुछ खास नहीं कर सके। वहीं कप्तान मोमिनुल हक (7) भी फैंस की उम्मीदों पर खरा ना उतर सके। आलम ये रहा कि लंच तक बांग्लादेश ने 60 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद लिटन दास (35) और मुशफिकुर रहीम के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को कुछ देर तक थामे रखा। वहीं मेहदी हसन ने 38, जबकि मुशफिकुर रहीम ने 7 चौकों की मदद से 64 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश को शर्मनाक हार से बचा नहीं सके।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी को 4, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 3 सफलता हाथ लगी। वहीं उमेश यादव ने 2, जबकि इशांत शर्मा ने 1 विकेट झटका। अब दोनों टीमों के बीच कोलकाता में दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024