श्रेणियाँ: लखनऊ

उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन कर अवध राज्य बनाया जाय: रवींद्र प्रताप सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बंटवारे और पुनर्गठन को लेकर अवध राज्य आंदोलन समिति ने एक वृहद आंदोलन छेड़ दिया है जिसमें संतों का संरक्षण मिलना शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश के समग्र विकास हेतु यह आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रूप में करके राज्य को पुनर्गठित किया जाए। पूर्वी उत्तर प्रदेश को अवध राज्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नामकरण वहां की जनता के मंशा के अनुरूप किया जाये। उक्त मांग अवध राज्य आंदोलन समिति के संयोजक रवींद्र प्रताप सिंह ने राजधानी के यूपी प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए की।

उन्होंने कहा कि अवध राज्य एक नैसर्गिक राज्य है जिसकी स्थापना मानव सभ्यता के संस्थापक महाराजा मनु के वंशज महाराजा इच्छवाकु ने सतयुग में अयोध्या नगरी और कोशल राज्य बसाकर की थी। कोशल सृष्टि का अकेला राज्य है जिस पर सतयुग से कलयुग तक एक ही वंश ने बिना किसी नरसंहार के राज्य किया। इसी कारण यह दुनिया का सबसे समृद्धि राज्य था। इस राज्य की पुनर्स्थापना बुरहान-ए-मुल्क नवाब सआदत खान ने अवध के रूप में की और इलाके की समृद्धशाली परम्परा बनीं रही।

श्री सिंह ने बताया कि लालची अंग्रेज़ो ने अवध की धन सम्पदा और श्रम शक्ति लूटने के उद्देश्य से इसका राज्य का दर्ज़ा समाप्त करके आगरा के साथ मिलाकर संयुक्त प्रान्त नाम का आप्रकृतिक राज्य बना दिया। स्वतन्त्र भारत की सरकार ने इसी का नामकरण उत्तर प्रदेश के नाम से कर दिया।

संयोजक रवीन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए कही कि प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, श्रम शक्ति और मेधा होने के बाद भी सृष्टि के सबसे प्राचीनतम और समृद्धिशाली राज्य के लोग अपने ही देश में भइया के नाम से हंसी के पात्र हैं । पूरा इलाका भूख, अशिक्षा, गरीबी, बेरोज़गारी और बीमारी से जूझ रहा है।

अवध राज्य के 37 जिलें जो प्राचीन कोसल राज्य के थे, उनकी जानकारी देते हुए रवीन्द्र प्रताप ने बताया कि लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर नगर, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, बलिया, कुशीनगर, महारजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच की सीमा से घिरे हुए इन जिलों को अलग कर अवध राज्य की स्थापना करना आवश्यक है।

अयोध्या के सर्वमान्य महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य लखनऊ के टिकैतराय तालाब स्थित रामजानकी मंदिर के महंत कौशलदास महाराज ने अवध राज्य आंदोलन को मानसिक और सैद्धांतिक सहमति जताते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद रामराज्य की स्थापना होने से अवध का प्राचीन वैभव वापस आ जाएगा।

उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीती ताहि बिसारी दे अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश का बटवारा करके पूर्वी भाग को हमें एक बार फिर अवध राज्य के नाम से वही पुराना राज्य वापस कर दें। यहाँ कि जनता वैभव का इतिहास खुद लिख लेगी ।

प्रेस क्लब में उपस्थित शिव कुमार, विपिन यादव आदि ने अपने अपने विचार रखें और अवध राज्य की स्थापना के प्रति अपनी प्रतिबध्यता जतायी।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024