रक्तदान महादान अभियान में जुटी "टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन" का एक और शानदार प्रयास

लखनऊ: पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मदरसा जामिया इस्लामिया मिस्बाह उलूम के 70 बच्चों ने ब्लड डोनेट किया| ग़ौरतलब है कि इस वक़्त डेंगू का कहर पूरे लखनऊ शहर में फैल चुका है, यह कैंप इसीलिए लगाया गया कि ज़रूरतमंदों को प्लेटलेट्स की कमी पूरा करने के लिए खून मिलता रहे और लोगों की जिंदगी बचाई जा सके|

सभी को मालूम है कि कारखानों या फैक्ट्रियों में रक्त का निर्माण नहीं किया जा सकता है,यह केवल उदार रक्त दाताओं द्वारा ही आ सकता है। लखनऊ में कुदरत खान की अगुवाई में कुछ युवाओं ने रक्त की कमी की समस्या को हल करने के एक अनोखे उद्देश्य के साथ 2018 में "टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन" के नाम से एक एनजीओ शुरू किया था जो अब एक जागरूकता आंदोलन की शक्ल धारण कर चुका है। टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन के अन्तर्गत अब तक 821 लोग रक्तदान कर चुके हैं।

कैंप में मुख्य अतिथि डॉ श्वेता सिंह ( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध भारतीय जनता पार्टी व अध्यक्ष एमपावर उत्तर प्रदेश इस कैंप में उपस्थित शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली , उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अब्दुल वहीद, उम्मीद संस्था से बलवीर सिंह मान,समाजसेवी राजेंद्र सिंह रावत , पत्रकार आरिफ मुकीम , हाफिज सलमान व डॉक्टर अशफाक अहमद खान उपस्थित रहे|