नागपुर में अंतिम टी-20 जीत श्रंखला पर किया 2-1 से किया क़ब्ज़ा

नागपुर: भारत-बांग्लादेश के बीच 10 नवंबर को नागपुर में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 144 रन ही बना सका।

पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद शिखर धवन हिम्मत दिखाते हुए 4 बाउंड्री लगाई और 19 रन टीम के खाते में जोड़े।

जब धवन आउट हुए उस वक्त तक भारत 35 रन ही बना सका था। इसके बाद केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। राहुल ने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से तेजतर्रार 62 रन बनाए।

इसके बाद मनीष पांडे (22) ने शिवम दुबे (9) के साथ 19 गेंदों में 30 रन जुटाकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से शफीउल इस्लाम और सौम्य सरकार ने 2-2, जबकि अल अमीन ने 1 विकेट झटका।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पहले दो ओवर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर दीपक चाहर ने लिटन दास (9) और सौम्य सरकार (0) का विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।

यहां से मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद नईम के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश को संकट से उबार दिया। बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे। इसी बीच 16वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर शिवम दुबे ने नईम (81) और आफिफ हुसैन (0) को चलता कर दिया, जहां से भारत ने एक बार फिर वापसी कर ली।