900 शिकार करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बने

नई दिल्ली: पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी के अंतर्गत सिंध के खिलाफ खेले गए मैच में 8 कैच लिए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 900 'शिकार' पूरे किए. इस कारनामे को अंजाम देने वाले कामरान एशिया के इकलौते विकेटकीपर है. फैसलाबाद में खेले गए इस मैच में कामरान सेंट्रल पंजाब टीम की ओर से खेल रहे थे. कामरान के इन 900 शिकारों में 836 कैच और 64 स्टंपिंग हैं.

कामरान की गिनती पाकिस्तान टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है लेकिन वर्ष 2017 से वे पाकिस्तान टीम से बाहर है. कामरान की बल्लेबाजी शानदार हैं लेकिन कमजोर विकेटकीपिंग के कारण उन्हें कई बार आलोचना का शिकार बनना पड़ा है. फैसलाबाद में कायदे आजम ट्रॉफी में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद कामरान ने कहा, 'आप मेरे आंकड़ों को देखेंगें तो ये मेरे शानदार प्रदर्शन का सबूत हैं. यह उन लोगों को मेरा जवाब है जो मेरी विकेटकीपिंग को लेकर सवाल उठाते हैं.'