नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बस स्टैंड से पास सोमवार को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अभी इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, 'आतंकियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर नागरिकों पर एक ग्रेनेड फेंक दिया। इसमें 6 नागरिक इसमें घायल हुए हैं। यह प्रारंभिक सूचना है।'

दो दिन पहले भी श्रीनगर के करननगर क्षेत्र में ऐसा ही एक हमला हुआ था जिसमें सुरक्षाबल के 6 जवान घायल हो गये थे। राज्य से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद हाल में राज्य में एक बार फिर कई जगहों पर आतंकी सक्रिय हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में दूसरे राज्यों के कामगारों और ट्रक ड्राइवरों को आतंकियों द्वारा मारे जाने की भी खबरें आती रही हैं। आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कई प्रतिबंध लगा दिये गये थे लेकिन अब इनमें चरणबद्ध तरीके से ढील दी जा रही है।