नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सोमवार को खराब तबीयत की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चिदंबरम को पेट में दर्द की शिकायत है। सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी ले जाया गया था।

चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड में हैं। वे इस समय 30 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है। इससे पहले सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को चिदंबरम को जमानत दे दी थी। हालांकि, ईडी की हिरासत की वजह से वे अभी भी जेल में हैं। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत दिये जाने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए पिछले हफ्ते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। जांच ब्यूरो ने पुनर्विचार याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के 22 अक्टूबर के फैसले में कुछ खामियां नजर आती हैं।