लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट के गेंदबाज़ी कोच वक़ार यूनुस खुद इस मामले में भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने टी-20 क्रिकेट नहीं खेली|

लाहौर में मीडिया से बातचीत करते हुए वक़ार यूनुस ने कहा टी-20 क्रिकेट गेंदबाज़ों के आसान नहीं है जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में दो नए गेंद भी गेंदबाज़ों के लिए समस्या पैदा करते हैं, हमें एक कोच के तौर पर गेंदबाज़ों की स्पीड और स्मार्टनेस को देखना होगा|

वक़ार यूनुस ने खुद को भाग्यशाली कहा कि उन्होंने टी-20 क्रिकेट नहीं खेली क्योंकि इस शैली की क्रिकेट गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल होती है जबकि इस फॉर्मेट में यार्कर गेंदे काफी महत्वपूर्ण होती हैं| पाकिस्तान में गेंदबाज़ी टैलेंट के हवाले से बात करते हुए वक़ार यूनुस ने कहा कि नए डोमेस्टिक फॉर्मेट का पहला साल है और शुरुआत में कठिनाइयां तो आती ही हैं, उम्मीद है भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे|