लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्याकांड में जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन लखनऊ से गुजरात के सूरत तक सरगर्म हैं मगर कमलेश तिवारी के परिजन अभी तक सारी कार्रवाई से नाराज़ हैं यहाँ तक कि मुखयमंत्री आदित्यनाथ भी उनको संतुष्ट नहीं कर पाए|

आज कमलेश तिवारी के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की, कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया मगर कमलेश तिवारी के परिजन उनके दिलासों और वादों से संतुष्ट नज़र नहीं आये| कमलेश तिवारी की माता जी ने मुलाकात के बाद स्पष्ट रूप से अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि हमारी अपेक्षा के अनुसार मुख्यमंत्री के न तो हाव और भाव| उन्होंने कहा हमारे धर्म में 13 दिन तक बाहर नहीं निकला जाता मगर उनका आदेश था और सारे लोग दबाव दाल रहे थे इसलिए यहाँ आये क्योंकि पूछना भी था कि सुरक्षा क्यों हटाई गयी? मगर कोई जवाब नहीं|

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संतुष्टि की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर संतुष्ट होते तो क्यों यह कहते कि हम खुद अपने हाथों में तलवार उठाएंगे|