लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैण्ट वि0स0 क्षेत्र से प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’ ने आज अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत प्रातः संग्रान्द के उपलक्ष्य में आलमबाग, चंदन नगर एवं सिंगार नगर गुरूद्वारे में लंगर में सेवादारी की एवं प्रार्थनासभा में भाग लेते हुए आर्शीवाद लिया। इसके उपरान्त निवाजखेड़ा, महात्मा गांधी वार्ड, चारबाग, मोतीनगर एवं सायं लोको कारखाना रेलवे कालोनी, कैंट स्थित माल डिब्बा कारखाना कैरिज एंड वैगन शाप आलमबाग आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क किया, रेल कर्मचारियों से सम्पर्क किया एवं बैठकों में भाग लेते हुए भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आर्शीवाद मांगा।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता व पार्षद गिरीश मिश्रा, शिव पाण्डेय, सुनील शुक्ला, मल्लू नेता, ज्ञान प्रकाश राय, के0डी0 अवस्थी, विनीत सिंह, हरिओम अवस्थी, इकबाल सिंह, शंकरलाल गौतम, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, रनवीर सिंह कलसी, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, आई पी सिंह यूनियन लीडर, भगवान बख्श सिंह, रामेन्द्र प्रताप सिंह, विक्रम पाण्डेय आदि द्वारा पदयात्राओं एवं बैठकों का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कैण्ट प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह‘डीपी’ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती की घटनाएं जिस प्रकार राजधानी में हो रही हैं उससे राजधानीवासी सहित पूरे प्रदेश में भय व्याप्त है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही जिस प्रकार कहा कि अपराधी जेल की सींखचों में होंगे किन्तु आज अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। कैण्ट क्षेत्र में जनता शुद्ध पेयजल, बिजली, सीवर लाइन, सफाई के अभाव में जीने को मजबूर है। लगातार यहां की जनता भाजपा के प्रत्याशियों के बहकावे में आ जाती थी किन्तु इस बार आने वाली नहीं है। उन्होने कहा कि जनसम्पर्क में जिस प्रकार आम जनता का उन्हें समर्थन और प्यार मिल रहा है उससे यह साफ दिख रहा है कि इस बार कैण्ट में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और कांग्रेस को जिताने के लिए तैयार हो चुकी है।