डीसीएम श्रीराम शुगर ने हरदोई ज़िले स्थित लोनी में कृषि यंत्र मेला 2019 का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन माननीय गन्ना आयुक्त एवं प्रधान सचिव चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं एक्साइज़ (यूपी), श्री संजस आर भूसरेड्डी द्वारा किया गया, जिन्होने मुख्य अतिथि के रूप में मेले की अध्यक्षता की। मेले में मौजूद अन्य दिग्गजों में शामिल थे- श्री वाय. एस. मलिक-अपर गन्ना आयुक्त, श्री सतेन्द्र सिंह- उप गन्ना आयुक्त, मिस साना अफ़रीन- ज़िला गन्ना अधिकारी तथा श्री रवि शंकर- ज़िला एक्साइज़ अधिकारी। मेले में कृषि यंत्रों एवं संबद्ध उपकरणों के 50 से अधिक विक्रेताओं ने हिस्सा लिया। मेले के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, हरदोई एवं आस-पास के ज़िलों से हज़ारों किसान इस दिवसीय मेले में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर श्री रोषन लाल तामक, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं सीईओ- गन्ना कारोबार, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कहा, ‘‘किसानों और कृषि उद्यमियों में जागरुकता बढ़ाना, उन्हें कृषि के आधुनिक उपकरणों और प्रथाओं, नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना इस मेले का उद्देश्य था, जिससे हमारे किसानों की आय और उत्पादकता बढ़ने में मदद मिले और हमारी मिलों के लिए क्रश की मात्रा को बढ़ाया जा सके।’’