लखनऊ: विद्यार्थियों में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करने के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड, लखनऊ एवं महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को महर्षि विश्वविद्यालय प्रांगण में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2019 के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी थीम ‘‘ईमानदारी एक जीवन शैली’’ रखी गयी। गोष्ठी में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने विचार उपस्थित लोगों के सामने रखे।

गोष्ठी का शुभारम्भ महर्षि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भानू प्रताप सिंह ने महर्षि जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रो0 भानू प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ईमानदारी जीवन जीने की एक उत्कृष्ट शैली है। जो हमें विविध परेशानियों से बचाकर सही मार्ग पर ले चलने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड, लखनऊ के मुख्य प्रबन्धक अजय छावडा, एस त्रिपाठी, अरविन्द द्विवेदी सहित विश्वविद्यालय के डीन प्रो0 एनके चतुर्वेदी, डीन सपन अस्थाना, अजय भारती, अवनीश कुमार सिंह, अंकित श्रीवास्तव, नरेन्द्र मोहन, सत्येन्द्र कुमार, रश्मि राकेश, डा0 विजय कुमार, अरविन्द सक्सेना, अभिषेक कुमार सिंह एवं आदर्श श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।