लखनऊ: लक्ष्य की महिला कमांडरों ने धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस को लखनऊ के आसियाना में स्थित लक्ष्य कमांडर नीलम चौधरी के निवास पर मनाया | इस अवसर पर लक्ष्य की कमांडरों ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की |

बुद्ध से ही युद्ध व युद्ध की भावना को समाप्त किया जा सकता है | बुद्ध ही विज्ञानं है जहां तार्किकता होती है और तार्किकता से ही विचार विमर्श होता है, जहाँ किसी व्यक्ति व समाज विशेष का स्वार्थ व कट्टरता नहीं होती है वहां स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व ही, प्रबलता से दिखाई देता है और वास्तव में सबका साथ व सबका विकास होता है | जहाँ बुद्ध के मानने वाले लोग होंगें वहाँ मानवता ही मानवता होगी वहां कोई युद्ध व आंतकवाद जैसी बीमारी नहीं हो सकती है | यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी चर्चा में कही |

उन्होंने कहा कि इन्ही विशेषताओं के कारण बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने 63 वर्ष पूर्व बुद्ध धम्म को अपनाकर भारत के लोगो को मानवता का मार्ग दिखाया | आज विशेषतौर से बहुजन समाज के लोग उनके बताये मार्ग पर चलकर बुद्ध धम्म की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार रहे हैं और उनका जीवन भी विकास की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है | लक्ष्य कमांडरों ने देश में स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के लिए लोगो से बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने की अपील की |

इस अवसर पर लक्ष्य कमांडर चेतना राव, रागिनी चौधरी, मधु सिंह, अनीता प्रसाद, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, सुमन गौतम, सुमिता संखवार, सरिता भारती, प्रतिभा रत्न भास्कर, वीना देवी, चन्द्रकला, संगीता देवी , नीलम चौधरी, एडवोकेट निवेदिता सिंह, सन्तोष कुमार ने अपने अपने विचार रखते हुए धम्म दीक्षा दिवस की मंगलकामनाएं दीं । धम्म दीक्षा दिवस के अवसर पर रंजन बाला, अमिता गौतम, अंशिता गौतम, दर्शिका आनन्द, आरुषि सिंह भी उपस्थित रहे।