वाराणसी: शहर में हुई भारी बारिश के बाद पेट सम्बन्धी बीमारियों गैस्ट्रोएंटेरिस्टिस (दस्त, उल्टी, बुखार और मतली), पैरों में फंगल इंफेक्शन एवं मौसमी बीमारियों के मरीज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के गेट नंबर चार छत्ता द्वार पर खोले गए नयति द्वारा संचालित श्री काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर में भारी संख्या में अपना इलाज कराने आ रहे हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विशाल सिंह ने कहा कि “ श्री काशी विश्वनाथ प्रांगण में नयती द्वारा संचालित मेडिकल यूनिट श्रद्धालुओं के लिए काफ़ी कारगर साबित हो रहा है। श्रद्धालुओं को ज़रूरत पढ़ने पर स्वास्थ्य सेवा तत्पर मिल पा रही है। “

नयति हैल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा कि हमें बाबा विश्वनाथ जी के आशीर्वाद से बाबा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सेवा करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तहेदिल से आभारी हूँ। आरोग्य मंदिर में पिछले एक सप्ताह में 2000 से अधिक मरीज स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। इन मरीजों में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की अपेक्षा स्थानीय लोगों की संख्या अधिक है।“