पटना. बिहार में बारिश और जलभराव के बाद अब डेंगू लोगों के लिए सिरदर्द बनने लगा है. पटना समेत आसपास के इलाकों में लगातार हुई बारिश के बाद अब बिहार में डेंगू के मरीजों में भारी इजाफा हुआ है. राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक पटना जिले ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केवल पटना की बात करें तो पटना जिले में मरीजों की संख्या 640 तक जा पहुंची है.

भागलपुर में 95 लोग डेंगू से पीड़ित हैं, जबकि सूबे के अन्य इलाकों में भी डेंगू का डंक लोगों को सताने लगा है. बारिश के बाद पटना में हुई जलभराव की स्थिति से ही डेंगू के मरीजों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

राजधानी पटना में डेंगू रोकने के सरकारी दावे पूरी तरह से फेल हो रहे हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू का शिकार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पटना में डेंगू की रोकथाम के लिए 24 टीमें लगाई गई हैं जो जलभराव वाले इलाकों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.