लखनऊ: राणाप्रताप मार्ग मोतीमहल वाटिका लान में 20 सितम्बर से जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आज सुबह कार्यक्रमो की शुरुआत आगमन संस्था के काव्य समारोह से हुई। वीरेन्द्र सारंग के राजकमल द्वारा प्रकाशित उपन्यास ‘जननायक कृष्ण’ का लोकार्पण लेखक शिवमूर्ति ने किया। इस अवसर पर नलिनरंजन सिंह, अनिल त्रिपाठी, संतोष बाल्मीकि आदि ने विचार व्यक्त किये। शाम को मेले में कलामों की गूँज रही। बाल एवं युवा मंच पर ़ऋषि, अंकित द्विवेदी, विशाल मिश्रा, अदिति तिवारी, परितोष, भावेश राजपूत, अंकित पाठक, दीपेश, सहज, दुर्गेश, अमित हर्ष, शिवम पाण्डेय, अखिलेश व सौरभ ने नृत्य, गायन व वादन की प्रस्तुतियां दी। सृजन फाउण्डेशन के बचे येशु वर्मा, आद्यांशी कपूर, दिया राय, सिमरन, आर्यन आदि ने विजय के संचालन में खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं।

पुस्तक मेले में उर्दू भाषा व इस्लाम सम्बंधित के अनेक स्टाल है। प्रदेश उर्दू अकादमी के स्टाल में शख्सियात शृंखला के अंतर्गत मलिकजादा मंजूर अहमद, आबिद सुहैल, खलिक लखनवी, मेराज फैजाबादी आदि 17 साहित्यिक व्यक्तित्वों पर नये प्रकाशन है। नेशनल काउंसिल फाॅर फरोग ए उर्दू के स्टाल पर भाषा से सम्बंधित अच्छी पुस्तकें हैं। मुस्लिम जमाअत के स्टाल पर पैगाम ए सुलह, इस्लामी उसूल की फिलासफी, इस्लाम धर्म का वास्तविक स्वरूप जैसी बहुत सी किताबें उर्दू के संग ही हिन्दी व इंग्लिश में हैं। रैशनल थिंकर्स के स्टाल में स्लेवरी एण्ड इस्लाम, पैगम्बरे इस्लाम एक आदर्श चरित्र व इसके संग कई साहित्यिक किताबें हैं तो यहां हिन्दी व अंग्रेजी में अनूदित कुरआन के साथ कुरआन के बांग्ला और गुरमुखी भाषा के संस्करण हैं जो टोकन मनी में दिये जा रहे हैं। उर्दू भाषा व इस्लाम सम्बंधित पुस्तकें सत्य मार्ग और गुड वर्ड के स्टालों पर भी बड़ी तादाद में हैं।