नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है। इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने लिखा, ‘2 पीढ़ियों को प्रेरणा देने और एंटरटेन करने के लिए लीजेंड अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस फैसले से खुश है। उन्हें बहुत शुभकामनाएं।’

आपको बता दें कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से हर साल दिया जाने वाला पुरस्कार है, जो भारतीय सिनेमा में आजीवन और विशेष योगदान के लिए किसी खास व्यक्ति को दिया जाता है।

अभी तक दादा साहेब फाल्के अवार्ड के तहत सम्मान पाने वाले को एक स्वर्ण कमल, शॉल और 10 लाख रुपये नकद प्राइज मनी के तौर पर दिया जाता रहा है। फाल्के को ‘फादर आफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है। जिन्होंने पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र निर्देशित की थी। 1969 से इस अवार्ड को भारत सरकार ने शुरू किया था।