पटना: देश मंदी की दौर से गुजर रहा है. मंदी का सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखा जा रहा है. बिहार में भी ऑटो सेक्टर में मंदी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी इसके लिए पितृपक्ष को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सुशील मोदी का यह अजीबोगरीब बयान पहली बार नहीं आया है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि सावन-भादो महीना बीत जाने के बाद देश की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी.

वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बिहार के ऑटो सेक्टर को मंदी से उबारने के लिए झारखंड से रजिस्टर्ड गाड़ियों को नहीं चलने देने की बात भी कही है. वित्त मंत्री के इस बयान के बाद बिहार में सियासत एकबार फिर तेज हो गई है. सुशील मोदी ने कहा कि पितृपक्ष और खरमास के खत्म होते ही सब ठीक हो जाएगा. इससे पहले भी सुशील मोदी सावन-भादो में मंदी के बयान पर विरोधियों के निशाने पर आ गए थे.