श्रेणियाँ: लखनऊ

योगी बाबा बच्चों को नून रोटी खिला रहे हैं और पत्रकारों को जेल भेज रहे: संजय सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला | जनता को देर से मिलने वाले न्याय प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किये | उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व राज्य सूचना आयोग से एक मित्र के लिए सूचना की कॉपी निकलवाने के एवज में वहां कार्यरत लिपिक ने रिश्वत मांगी थी, जिसे बाद में रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथों पकड़वाया था | केस कोर्ट में लंबित है, बुधवार को 12 वर्ष के बाद गवाही के लिए मुझे बुलाया गया था | उन्होंने न्याय प्रकिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में लोगों को वर्षों मुकद्दमा लड़ने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है | मेरा मामला एक जीता जागता उदाहरण है | उन्होंने कानून मंत्री से मांग की है कि नये कोर्टों का बनवाकर भ्रस्टाचार और बलात्कार के मामलों में जनता को जल्द न्याय दिलाएं |

सांसद संजय सिंह ने देश की आर्थिक मंदी पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत सरकार की नोटबंदी, जीएसटी और तमाम गलत नीतियों की वजह से देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है, जीडीपी 5 प्रतिशत रह गई है | ऑटो सेक्टर पूरी तरह से धरासाई हो गया है टाटा मोटर्स, अशोका, मारुति जैसी बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियां बंद हो रही है | हीरो साईकिल के एमडी कह रहे है कि पहली बार साइकिलों की बिक्री में भारी गिरावट आई है, बिस्किट बनाने वाली कंपनी बंद हो रही है | इन सबके बाद भी देश की वित्तमंत्री का बयान कि ओला उबर कंपनी की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आई है, अपने आप में बेतुका बयान है |

संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी बाबा बच्चों को नून रोटी खिला रहे है, खबर दिखाने वाले पत्रकार को जेल भेज रहे है, बलात्कारियों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम कर रहे हैं | चिन्मयानंद की करतूतें जनता के सामने आने पर भी योगी बाबा उसकी गिरफ्तारी नहीं करा रहे हैं, पीडिता ने 35-35 वीडियो पुलिस को उपलब्ध करा दिए है इसके बाबजूद भी चिन्मयानन्द खुले आम घूम रहा है | योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, महिलाएं बेटियां असुरक्षित हैं | रोजगार देने के बजाय युवाओं को मन्दिर- मस्जिद के नाम पर गुमराह कर रहे है | भाजपा की योगी सरकार जनविरोधी सरकार साबित हुई है |

यूपी में बिजली के बढ़े हुए दामों पर आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर चुकी है | बिजली के बढ़े हुए दामों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिजली विभाग में करोंडो रूपये का भ्रष्टाचार एवं गलत नीतियाँ शामिल हैं | बिजली कंपनियों को करोड़ों का फायदा पहुँचाने के लिए योगी सरकार प्रत्येक एक-दो वर्ष में बिजली की दरों में भारी इजाफा कर आम जनता पर महंगाई के इस भयानक दौर में आर्थिक बोझ बढ़ा रही है, यह जनता के साथ विश्वासघात है | उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले दो वर्षों में बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर घरेलू बिजली दरों को कारखानों की दरों के बराबर कर दिया है साथ ही किसानों की बिजली दरों में भी भारी वृधि कर उनका निबाला छीनने का काम किया है |

सांसद संजय सिंह ने बिजली दरों के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का हवाला देते हुये कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले पांच वर्षों में बिजली की दरों में एक भी रुपया नहीं बढाया गया है और देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली की जनता को मुहेया कराई जा रही है, वहीं केजरीवाल सरकार आम आदमी को 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, इसके बाबजूद भी सरकार का राजस्व बढ़ा है |

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को राजधानी में चल रहे है पार्टी के सदस्यता अभियान में सांसद संजय सिंह शामिल हुए, सदस्यता अभियान का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जा रहा है | केजरीवाल सरकार की सस्ती और गुणवत्तायुक्त शिक्षा, सुलभ चिकित्सा व्यवस्था से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश में भी लोग तेजी से जुड़ रहे हैं | उन्होंने यह भी बताया कि बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ बिजली आन्दोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जायेगा | आज की प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश पटेल, प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह भी थे |

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024