लखनऊ: यूपी एटीएस ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को आज लखनऊ से मय 5 पिस्टलों के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है| दरअसल एटीएस की फील्ड यूनिट वाराणसी को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के कुछ लोग बिहार के मुंगेर से अवैध शस्त्रों को मंगाकर यूपी में भिन्न भिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं, इस सूचना को विकसित कर आज 5 अवैध पिस्टलों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एटीएसए लखनऊ द्वारा मुक़दमा दर्ज किया गया|

गिरफ्तार अभियुक्तों दानिश करीम पुत्र कलीम अहमद, उम्र.30 वर्ष,निवासी.मुहल्ला जालंधरी, थाना.कोतवाली आजमगढ़, मो० शाहिद पुत्र मो० युसूफ, उम्र.30 वर्ष निवासी.कोलही क़रीब, पोस्ट.बनगवां, थाना.खोडाही, जनपद.गोण्डा और अयाज़ सिद्दीकी उर्फ़ बांके पुत्र स्व० गयासुद्दीन, उम्र.32 वर्ष निवासी कटरा मुहम्मद अली खांए थाना.सआदत गंज लखनऊ के पास से 5 अदद सेमी ऑटोमेटिक फैक्ट्री मेड पिस्टल(. 32 बोर), 9 मैगजीन, 4 अदद कारतूस (जिन्दा 9 mm प्रतिबंधित बोर), 3 अदद मोबाइल, 4 अदद फर्जी सिम, 1 अदद आई कार्ड (प्रेस.क्राइम दृष्टि, फर्जी) बरामद हुआ है |

यूपी stf आगे की पूछताछ में पता लगाएगी कि इन लोगों के साथ और कौन कौन लोग इस व्यापार में संलिप्त थे , यूपी के कौन.कौन से लोग इनके ग्राहक थे जो अवैध शस्त्रों को खरीदते थे| इनके अवैध शस्त्रों के व्यापार के पीछे धन के लालच के अतिरिक्त क्या कोई और उद्देश्य भी था और ये शस्त्र कहाँ से खरीद कर लाते थे व इनके स्रोत क्या थे|