लखनऊ: स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए लिए और प्रदूषण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य के लिए आज लखनऊ में सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाईं|

एसबीआई ग्रीन मैराथन को लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर मेजर जनरल परवेश पुरी, जीओसी एमयूपीएसऐ, फिल्म अभिनेता, निर्माता और उद्यमी सुनील शेट्टी और पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी भाग लिया। शहर के गोमती नगर इलाक़े में 1090 चौराहे पर मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए भारी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे जिन्होंने भविष्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।

स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए सभी धावकों को जैविक टी-शर्ट दिए गए। 5 किलोमीटर मैराथन में शामिल होने वाले धावकों के बिब्स में बीज रखे गए, ताकि मैराथन के बाद वे वृक्षारोपण कर सकें। अगले 6 महीनों में सबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन गुवाहाटी, मुंबई, बेंगलुरू, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, जयपुर में भी होगा, मैराथन का समापन चंडीगढ़ में होगा।