धर्मशाला: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना किसी गेंद के रद्द हो गया है। इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। यहां पर शनिवार दोपहर को भी फुहारे पड़ती रही जिसके चलते भारत का पहला ट्रेनिंग सेशन नहीं हो सका और रविवार को मैच के दिन भी बारिश हो रही। बीच-बीच में रुक-रुककर लगातार बारिश होती रही जिसके चलते मैच के पूरे ओवर के होने की संभावनाओं पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए।। फुहारों के बीच ग्राउंडमैन्स को भी मैदान सुखाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अततः बाद में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा।

इससे पहले शनिवार को भी बारिश के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंडोर नेट्स पर जाकर अभ्यास के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके ठीक एक घंटा पहले दक्षिण अफ्रीका ने पूरे अभ्यास सत्र का आनंद उठाया। जब कुछ समय बाद धूप निकली तब कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा ने पिच से कवर हटने के बाद उसका निरीक्षण करने का फैसला किया। शास्त्री को देखकर लग रहा था कि वे पिच से संतुष्ट थे। बता दें कि भारत ने लगातार दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कुलदीप-चहल की जोड़ी को जगह नहीं दी है। इस बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने बताया है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि टीम के निचले क्रम पर कुछ अच्छे बल्लेबाजी विकल्प भी मिल सकें। दीपक चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी अनुभवी तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में नए चेहरे होंगे। जबकि बल्लेबाजी में अय्यर मध्यक्रम को नई मजबूती देने पर ध्यान देंगे। इसके अलावाा शिखर धवन और हार्दिक पांड्या पर भी नजरें होंगी जो विश्व कप के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे हैं।