लखनऊ: एमिटी स्कूल ऑफ़ आर्किटैक्चर एण्ड प्लानिंग, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर में काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर द्वारा एकसिलेंस इन आर्किटेक्चरल थिसिस (पूर्व स्नातक) तथा आर्किटेक्चरल हेरिटेज के दस्तावेजीकरण में उत्कृष्टता के लिए जोन 2 पुरस्कारों का आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आगाज आज वास्तु नियोजन प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के अध्यक्ष वास्तुविद, विजय गर्ग और डाॅं वंदना सहगल डीन, फैकल्टी ऑफ़ आर्किटेक्चर संकाय, एकेटीयू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डाॅं सुनील धनेष्वर, प्रति कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर, प्रो. जगबीर सिंह, निदेशक एमिटी स्कूल ऑफ़ आर्किटैक्चर एण्ड प्लानिंग, आयोजन के समन्वयक डाॅं अरून कपूर और दीप्ति पांडे राणा शरत के अन्य प्रख्यात वास्तुकार और विभिन्न आकिटेक्चर संस्थानों के षिक्षाविद उपस्थित रहे। यह आयेाजन 14 सितम्बर जारी रहेगा।

काउंसिल आॅफ आर्किटेक्चर जोन 2 में पूरे भारत में आर्किटेक्चर के लगभग 82 संस्थान हैं। इन सभी संस्थानों के विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रस्तुत कर रहे है। कार्यक्रम के अंतिम दिन जोनल विजेताओं की घोषणा एवं विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जहाॅं प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट, शिक्षाविद और युवा नवोदित आर्किटेक्ट एक छत के नीचे एकत्रित हो रहे हैं, वहीं यह आयोजन शहर के सभी आर्किटेक्चर कालेजों के छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए भी लाभदायक होगा।