नई दिल्ली: Tata Motors ने घरेलु बाजार में अपनी मशहूर कार Nexon के नए लिमिटेड एडिशन Kraz को लांच किया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत महज 7.57 लाख रुपये तय की है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को Nexon के 1 लाख यूनिट्स बेचने के उपलक्ष्य में लांच किया है।

नई Nexon Kraz पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज Revotron पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 110 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

कंपनी ने इसके डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज Revotorq डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। नई Nexon Kraz के वैरिएंट्स और कीमत इस प्रकार हैं —

Nexon Kraz MT Petrol – Rs 7.57 lakh
Nexon Kraz+ AMT Petrol – Rs 8.17 lakh
Nexon Kraz MT Diesel – Rs 8.48 lakh
Nexon Kraz+ AMT Diesel – Rs 9.18 lakh

बता दें कि, ये दूसरी बार है जब कंपनी ने लिमिटेड एडिशन Nexon Kraz को लांच किया है। पिछले साल भी कंपनी ने इस कार को बाजार में उतारा था। इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने ट्रॉस्मो ब्लैक बॉडी और सोनिक रूफ ​कलर दिया है। इसके साइड मिरर, फ्रं​ट ग्रिल और व्हील पर टैंग्रीन कलर का एक्सेंट दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने Harman के 4 स्पीकर दिए हैं