जिनेवा: यूएनएचआरसी की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भारत खासतौर से जम्मू-कश्मीर के मामले में जहर उगलते रहे। लेकिन जब मीडियाकर्मियों से बातचीत के लिए मुखातिब हुए तो वो सच सामने आ गया जो इतिहास के पन्नों में 72 साल पहले दर्ज हो चुका था। आखिर 72 वर्ष बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा मान लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 42वें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सत्र (यूएनएसआरसी) को संबोधित करते हुए कश्मीर पर झूठ का पुलिंदा पढ़ा। समझा जाता है कि भारत अपने जवाब में पाकिस्तानी दावे और आरोपों की पोल खोल देगा।

पाकिस्तान जो कि जम्मू-कश्मीर पर लगातार झूठ बोलता आया है लेकिन उसके विदेश मंत्री कुरैशी ने दुनिया के सामने यह मान लिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का राज्य है। पाकिस्तान को यह स्वीकार करने में 72 साल लग गए।