नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'आने वाले दिनों में गर्भाधान के माध्यम से गाय से सिर्फ बछिया का जन्म होगा.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे.'

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मेरा दो विजन है, मैं आपसे कह चुका हूं कि विदर्भ की गाय जो बड़ी-छोटी गाय होती हैं 1-2 लीटर दूध देती हैं. हालांकि आने वाले दिन में अब देश के अंदर जो गर्भाधान होगा, गाय के जो बच्चे पैदा होंगे वह केवल बछिया होगा।'

केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि 'फैक्ट्री शब्द जब बोल रहे हैं तो बहुत लोगों को आश्चर्य होगा भाई आईस्क्रीम तो फैक्ट्री में बनेगा संतरे का, ये गाय की फैक्ट्री कैसे होगी? आप जानते हैं कि सेरोगेट मदर का एंड्रीयो ट्रांसप्लांट, हम उसमें और टेक्नॉलॉजी में ऊपर जा रहे हैं.' गिरिराज सिंह ने कहा कि 'जो गाय हमारी दूध देने लायक नहीं रहेगी छोटी बछिया हो या बड़ी गाय हो, उसके अंदर हम 20 लीटर दूध देने वाली गाय का आईवीएफ से और भी एडवांस टेक्नॉलॉजी का उपयोग करेंगे, ऐसी क्रांति लाएंगे कि हमारे यहां दुनिया में सबसे सस्ता दूध मिलेगा .'