नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक बयान पर राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो सकता है. शनिवार को एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए आज के समय में मुस्लिम से ज्यादा गैर मुस्लिम जासूसी करते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी आईएसआई से पैसा ले रही है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुस्लिम पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं. इसे हमें समझना चाहिए.'

सूबे के भींड जिले में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. नौकरियां भी नहीं हैं. सरकार अपने नाकामियों को छुपाने के लिए आरबीआई से फंड लेकर काम कर रही है. सरकार को को सबकुछ छोड़ फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.