नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बैक टू बैक फिल्में पर्दे पर आने को तैयार हैं। ऐसे में संजय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संजय 10 साल से करीब राजनीति से दूर हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि वह एक बार फिर से राजनीति में अपने कदम रखने जा रहे हैं।

संजय के राजनीति में शामिल होने की जानकारी महाराष्ट्र के मंत्री ने दी है। राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को बताया कि संजय दत्त पार्टी से जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा है कि संजय उनकी पार्टी से 25 सितंबर को जुड़ेंगे।आरएसपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जानकर ने एक कार्यक्रम में कहा है कि हमने पार्टी विस्तार के लिए फिल्मी क्षेत्र में कान शुरू कर दिया है। इसके जरिए 25 सितंबर को अभिनेता संजय दत्त हमारी पार्टी में शामिल होंगे।

2009 में समाजवादी पार्टी से लखनऊ से लोकसभा में संजय मैदान में उतरे थे। लेकिन अवैध हथियार रखने पर कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने से वह चुनाव नहीं लड़ सके थे। अभी इस मामले पर संजय की ओर से किसी भी तरह के बयान नहीं आया है।