सीतापुर: लक्ष्य की सीतापुर टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीतापुर के गुरु नानक कालोनी मे किया गया।

अंत तक संघर्ष करने वाले लोग ही, बहुजन समाज को नई दिशा दे सकते है | एक अच्छी व् नई दिशा से ही बहुजन समाज की स्थिति में सुधार हो सकता है और अंत तक संघर्ष करने की क्षमता रखने वाले लोग ही एक अच्छी व नई दिशा समाज को दे सकते है यह बात प्रशिक्षको ने इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कही |

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व् मान्यवर कांशीराम जैसा संघर्ष करना होगा जिसमे विजय को पाने की जिद्द है, ईमानदरी व् निडरता भरपूर है और अंत तक संघर्ष करने की अशीम क्षमता है | उन्होंने कहा कि सामाजिक व् राजनितिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को इन महापुरुषों के संघर्ष का विस्तार से अध्यन व् मंथन करना चाहिए और उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए तभी जाकर वे समाज को एक अच्छा व् इमानदर नेतृत्व दे पाएंगे |

निरतंर प्रशिक्षण से ही, अच्छे व संघर्षशील कमांडर तैयार किये जा सकते है जो समाज के लिए संविधानिक तारिक से एक मजबूत संघर्ष कर सके और इसी को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य समय समय पर अपने कमांडरों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन करता है जिसको अपने क्षेत्र में निपुण लोग ही देते है |

इस विशेष प्रशिक्षण में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, निर्मला गौतम, जयश्री आनंद, गायत्री गौतम, डा.सुधीर राजवंशी, विनय प्रेम, प्रमोद कुमार, डा. रमाकांत भारती, सुंदरलाल कमल, संतोष गौतम व समाज के जागरूक लोगों ने हिस्सा लिया।