श्रेणियाँ: लखनऊ

टी0बी0 रोग से ग्रसित 10 बच्चों को गोद लेंगी राज्यपाल आनंदीबेन

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज उत्तर प्रदेश क्षय निवारक संस्था एवं रेडक्रास सोसायटी के सदस्यगण से राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल के अवसर अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, क्षय निवारण संस्था के चेयरमैन श्री आर0सी0 त्रिपाठी, रेडक्रास सोसायटी के सभापति श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, राज्यसभा सदस्य श्री अशोक बाजपेई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ श्री नरेन्द्र अग्रवाल, राज्य टी0बी0 अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार, श्री शारदा प्रसाद शुक्ल, डाॅ0 सरजीत सिंह डंग, डाॅ0 दीक्षित सहित विभिन्न जनपदों से आये सदस्यगण, टी0बी0 के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठन के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि क्षय निवारण संस्था तथा रेडक्रास सोसायटी संकल्प के साथ निर्धारित वर्ष से पूर्व ही उत्तर प्रदेश को टी0बी0 मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें। उन्होंने घोषणा की कि टी0बी0 रोग से ग्रसित 10 बच्चों को गोद लेंगी तथा उनके स्वास्थ्य, दवा और कुपोषण को दूर करने में सहयोग करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोद लेने का तात्पर्य यह नहीं है कि उसे परिवार से अलग किया जायेगा बल्कि बच्चा परिवार के साथ ही रहेगा लेकिन उसको रोग मुक्त करने में सहयोग के साथ नियमित अनुश्रवण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के आधार पर नहीं बल्कि भारत का नागरिक समझ कर सेवा करें।

राज्यपाल ने कहा कि सभी जनपदों में जिलाधिकारी के स्तर से 18 वर्ष से कम आयु के टी0बी0 रोग से ग्रसित बच्चों की सूची बनाई जाये। विश्वविद्यालय, कालेज, स्वयंसेवी संगठनों व आम जनता द्वारा टी0बी0 रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनका इलाज कराया जायेगा। प्यार, दवा और पौष्टिक आहार से बच्चे जल्द ठीक हो जाते हैं। गांव और किसान तक पहुंच बनायें। कुछ लोग सामाजिक डर से ही रोग की जांच नहीं कराते हैं। टी0बी0 रोग से ग्रसित बच्चे व कुपोषित गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी हो जिससे वे लाभान्वित हो सकते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करके इलाज कराने के लिये प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, कालेज, संस्थायें आदि मिलकर काम करेंगी तो टी0बी0 रोग जल्द सामाप्त हो जायेगा।

श्रीमती पटेल ने गुजरात और मध्य प्रदेश में बच्चों और महिलाओं के विकास हेतु किये गये कार्यों के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे पुलिसकर्मियों को रोगी और कुपोषित बच्चों की सहायता के लिये प्रेरित किया जिससे रोगी सेवा के साथ-साथ गाँव में पुलिस के नियमित रूप में आने जाने से पुलिस मित्र बनी। इससे बेटियों के प्रति अभद्र व्यवहार पर भी रोक लगेगी। समाज में सेवा की प्रकृति है, उसे प्रोत्साहित करके आगे लाने की जरूरत है। जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में सेवा के माध्यम से बदलाव लायें। उन्होंने कहा कि महिलायें भी अच्छा कार्य कर सकती हैं, उन्हें स्वयं आगे आना चाहिए।
राज्यपाल ने दोनो संस्थाओं द्वारा उत्तर प्रदेश में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश भी दिये। बैठक में जिले से आये सदस्यों ने टी0बी0 से ग्रसित बच्चों को गोद लेने पर सहमति जताई।

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024