सीतापुर, मिश्रिख: लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने " घर घर भीम चर्चा " अभियान के तहत सीतापुर के मिश्रिख के मोहल्ला थोक में एक भीम चर्चा का आयोजन किया |

मजबूत संघर्ष से ही, बहुजन समाज नया आयाम प्राप्त कर सकता है | अगर बहुजन समाज के लोग अपने जीवन में परिवर्तन चाहते है तो उनको अपनी ताकत को समझना होगा और उसके लिए उनको अपनी अपनी जातियों की दीवारों को धवस्त करना होगा और अपने अधिकारों के लिए एक मजबूत संघर्ष करना होगा और यही मजबूत संघर्ष ही बहुजन समाज को नया आयाम दे सकता है यह बात लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने भीम चर्चा के दौरान कही |

उन्होंने बहुजन समाज के शिक्षित लोगो से अपील करते हुए कहा कि उनको भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझना चाहिए | उन्होंने कहा कि जिस समाज के लोग अपने समाज के प्रति ईमानदार होते है तो उनके नेता भी समाज के प्रति ईमानदार होते है और वह समाज खुसाल होता है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से कहा कि अगर आप भी अपने नेताओ को इमानदर देखना चाहते है तो आप को भी समाज के प्रति ईमानदरी दिखानी होगी |

इस भीमचर्चा में लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध के अलावा सरोजनी, गुड्डी देवी, खुसबू, शालू, सीमा, नंदनी गौतम, रंजना गौतम, विनोद वर्मा, संजना, वंदना व् सिमरन ने हिस्सा लिया |