नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद क़ुरैशी ने अनुच्छेद 370 ख़त्म करने पर कहा, ''भारत ने बहुत ख़तरनाक खेल खेला है. इसके असर पूर इलाक़े पर बहुत भयानक हो सकते हैं. इमरान ख़ान पूरे मसले को समाधान की तरफ़ ले जाना चाहते थे लेकिन भारत ने अपने फ़ैसले से मामले को और जटिल बना दिया है. कश्मीरियों को पहले से ज़्यादा क़ैद कर दिया गया है. हमने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र को सूचित कर दिया था. हमने इस्लामिक देशों को भी सूचित कर दिया है. सभी मुसलमान मिलकर कश्मीरियों की सलामती की दुआ करें. पाकिस्तानी कौम पूरी तरह से कश्मीरियों के साथ है.''

गौरतलब है कि सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा.