नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर आनंद महिंद्रा ने किया Tweet.आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट्स काफी वायरल होते हैं. जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती और राज्य के राजनेताओं की घर में नजरबंदी के बीच उन्होंने ट्वीट किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. पूरे देश में जम्मू-कश्मीर को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. ऐसे में आनंद महिंद्रा ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है.
जम्मू कश्मीर: महबूबा और उमर नजरबंद, घाटी में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद, प्रमुख अधिकारियों को दिए गए सैटेलाइट फोन, 10 बड़ी बातें

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'दिखावा नहीं कर सकते कि यह सिर्फ एक आम सोमवार की सुबह है. पूरा देश कश्मीर के फैसले का इंतजार कर रहा है. वहां सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और एक ऐसे परिणाम के लिए जो राष्ट्र को मजबूत बनाए और भविष्य को और अधिक सकारात्मक बनाए.'

मैंने कश्मीर को लेकर पहले ही अगाह किया था, आज दिन खत्म होने तक हमें पता चल जाएगा अगर कोई बड़ी समस्या है तो : पी. चिदंबरम

जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं. कुछ अधिकारियों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं ताकि केंद्र सरकार को सूचना मिलती रहे. इससे पहले वहां 35 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनातगी की जा चुकी है.