नई दिल्ली:- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पड़ी जिसमें मध्यस्थता पैनल की कोशिशों के नाकाम होने पर 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी और अब इस मामले की सुनवाई तब तक होगी जब तक कोई नतीजा नही निकल जाए.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद अयोध्या विवाद पर शुरू से ही कोर्ट में मुकदमा लड़ रही हैं और कोर्ट से अपील करती हैं कि अयोध्या विवाद का निर्णय बिना किसी धार्मिक भेदभाव के आस्था के आधार पर ना होकर कानून की दृष्टि से हो.