नई दिल्ली। क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सुनील गावसकर को करारा जवाब दिया है। दरअसल, पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर ने प्रसाद पर कमजोर चयनकर्ता होने का आरोप लगाया है। इस पर प्रसाद ने कहा कि हमने प्रथम श्रेणी के 477 मैच खेले हैं, जबकि 200 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच देखे हैं। अगर अनुभव ही सबकुछ है तो कभी क्रिकेट नहीं खेलने वाले डूंगरपुर ने सचिन को नहीं चुना होता। प्रसाद ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दाैरान कहा कि यनसमिति में शामिल सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रारूपों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है जो हमारी नियुक्ति के समय बुनियादी मानदंड था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा हमने प्रथम श्रेणी के 477 मैच खेले हैं। अपने कार्यकाल के दौरान हम सबने मिलकर 200 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच देखे हैं।' क्या ये आंकड़े देखने के बाद आपको नहीं लगता कि एक खिलाड़ी और चयनकर्ता के तौर पर हम सही कौशल को पहचानने की क्षमता रखते हैं? बता दें कि गावस्कर ने यह कहकर चयन समिति की आलोचना की थी कि उनके पास सिर्फ 13 मैचों का अनुभव है।