नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन कैफ कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता हो गये हैं। पुलिस के अनुसार वह वह कर्नाटक के मंगलुरु से लापता हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें आखिरी बार मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया। इस बीच कर्नाटक पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने एसएम कृष्णा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है।

पुलिस ने एक शख्स का भी बयान लिया है जिसे सिद्धार्थ का ड्राइवर बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ रात 8 बजे बेंगलुरु से आए और ड्राइवर को नदी के पास पुल पर ले जाने को कहा।

मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर संदीप पाटील ने बताया, 'कल वह बेंगलुरु से यह कहकर निकले थे कि वे सक्लेसपुर जा रहे हैं। हालांकि, बीच रास्ते में उन्होंने ड्राइवर को मंगलुरु चलने को कहा। नदी के पास पुल पर पहुंचने के बाद वह कार से उतर गये और कुछ दूर आगे जाकर ड्राइवर को इंतजार करने को कहा। हालांकि वह नहीं लौटे। उनकी तलाश कर रहे डॉग स्क्वॉयड भी पुल के बीचोबीच पहुंचकर रूक गये।'

पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ की तलाश के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है और इस काम में 200 से ज्यादा लोग लगे हैं। पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ की खोजबीन के लिए नदी में भी गोताखोरों को उतारा है। इस बीच एसएम कृष्णा के घर बड़ी संख्या में लोगों का जुटना भी शुरू हो गया है। वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद सर्च ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंचे कांग्रेस के एक नेता यूटी खद्दार ने बताया कि वे यह सुनकर हैरत में हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैंने यह समाचार सुना तो मैं हैरान रह गया। पुलिस कमिश्नर और डीसी ने सर्च ऑपरेशन के आदेश दे दिये हैं और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश जारी है।'