फरीदाबाद – हरियाणा : लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला में दबंगो द्वारा की गई आदिवासियों की सामूहिक हत्या के विरोध में एक आक्रोश प्रदर्शन हरियाणा जिला फरीदाबाद के बी.के. चौक पर किया | जिसमे बहुजन समाज के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और शोषण, दबंगई व् उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया |

लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, दयावती कर्दम व् मंजू गौतम ने उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में दबंगो द्वारा की गई आदिवासियों की सामूहिक हत्या पर दुःख प्रकट हुए कहा कि यही आजाद भारत की तस्वीर है जहाँ एक ओर सरकार विकास की बड़ी बड़ी बातें करती दिखाई देती है और दूसरी ओर जातिवादी मानशिकता वाले दबंगो द्वारा बहुजन समाज के गरीब, असहाये, कमजोर, लोगो का सामूहिक कत्लेआम किया जा रहा है और इतनी बड़ी घटना के बावजूद चारो और ख़ामोशी सी दिखाई देती है |

उन्होंने कहा कि आदवासियों की इस सामूहिक हत्या पर शासन, प्रशासन, मीडिया व् बहुजन समाज के नेताओ की चुप्पी और भी दुःखद है और इससे उनकी दूषित मानशिकता दिखती है | उन्होंने दूषित मानशिकता वाले लोगो को चेताते हुए कहा कि अब बहुजन समाज के लोग जागरूक होने लगे है वो इस प्रकार के शोषण का मुँह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है | उन्होंने शासन, प्रशासन, मीडिया व् बहुजन समाज के नेताओ से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी चुप्पी को तोड़े और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे और शोषितो को उचित मुआवजा दें और इस प्रकार की अमानवीय घटनाओ पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाएं |

उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर ऐसी अमानवीय घटनाओ को पुरजोर विरोध करे | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो को चेताते हुए कहा कि जुल्म के खिलाफ जो कौम आवाज नहीं उठाती है, वह कौम लाशें उठाती है |

इस आक्रोश प्रदर्शन में लक्ष्य कमांडर सविता बौद्ध, सीमा कर्दम, कमलेश, बाला, बिट्टू, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र कर्दम, नेत्रपाल सिंघानिया, गंगा लाला गौतम, जयपाल सिंह, डॉ दयाचंद प्रेमी, मनीष चौधरी व् सीतापुर से आये लक्ष्य कमांडर सुदर्शन भारती ने हिस्सा लिया |